
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान : जन जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन
नर्मदापुरम। पोस्ट आफिस घाट नर्मदापुरम से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में जन जागरूकता हेतु साईकिल रैली को डॉ दिनेश देहलवार सीएमएचओ द्वारा फ्लेग आफ कर रवाना किया।
इस अवसर पर डॉ दीपक डेहरीया, डॉ सुधीर विजयवर्गीय, डॉ उमेश सेठा डॉ ज्योति सेठा एवं क्षय रोग, मलेरिया, अंधत्व निवारण, एड्स कंट्रोल कार्यक्रम के सदस्य उपस्थित रहे।
यह रैली वर्ल्ड साईकिलिष्ट डॉ गुप्ता, श्री लखेरा और विक्रम पुरस्कार विजेता डॉ केसी रायकवार डीएचओ द्वारा तवानगर होते हुए मटकुली और वापस लगभग 300 किलोमीटर का ट्रेक पूर्ण करेंगे।
प्रतिदिन 25-30 किलोमीटर साईकलिंग और रास्ते में आने वाले आरोग्य कैंद्र उप स्वाथ्य केंद्र पर विश्राम और ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य और शासन की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।
साईकिल रैली के आज प्रथम दिन में डोलरिया ब्लॉक के ग्राम पवारखेड़ा, व्यावरा, रेसलपुर केसला ब्लॉक के पथरोटा, रानीपुर ग्राम में पुरूष एवम महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, आशा कार्यकर्ता, सुपरवाइजर द्वारा तथा यूपीएचसी पुरानी इटारसी में अधीक्षक डॉ आरके चौधरी, शहरी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुनील साहू एवम स्टॉफ द्वारा स्वागत किया गया।
उपस्थित जन समुदाय को स्वस्थ्य तन स्वस्थ्य मन कार्यक्रम, विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।