चाइल्ड लाइन 1098 से दोस्ती सप्ताह 14 से

चाइल्ड लाइन 1098 से दोस्ती सप्ताह 14 से

इटारसी। होशंगाबाद जिले में चाइल्ड लाइन 1098 (Child Line) से दोस्ती सप्ताह 14 नवंबर से 21 नवंबर तक मनाया जाएगा। जीवोदय रेलवे चाइल्ड लाइन (Jeevodaya Railway Child Line) की ओर से आज जीवोदया की सिस्टर क्लारा और जीवोदया रेलवे चाइल्ड लाइन के कॉर्डिनेटर अंकित बांके ने मीडिया को जानकारी देकर दोस्ती सप्ताह के विषय में जानकारी दी।
चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान की शुरुआत 14 नवंबर को होगी। इस दिन दीपावली (Diwali)और बाल दिवस (Baal Divas) एक साथ हैं, इन दोनों के कार्यक्रम होंगे। इसमें बालगृह और कम्युनिटी के बच्चे शािमल होंगे। 16 नवंबर को स्टेशन अधीक्षक आफिस और रेलवे आफिस में संपर्क और जागरुकता, बच्चों द्वारा तैयार कला और हस्तकला हेतु डिजीटल प्रदर्शनी की शुरुआत, जिला स्तर पर 1098 का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से होगा। 17 को इटारसी के सभी स्कूल-कालेज और आंगनवाड़ी में संपर्क अभियान, बाल अधिकारों का प्रचार-प्रसाद, शहर के व्यापारियों से संपर्क, 18 को पत्रकारों और सामाजिक संस्थाओं के साथ संपर्क और समन्वय, इटारसी के सरकारी विभागों में संपर्क, 19 को होशंगाबाद यात्रा, सरकारी विभागों में संपर्क जो बाल संरक्षण और उनके विकास में लगातार प्रयासरत हैं। 20 नवंबर को बाल अधिकार दिवस समारोह (Children’s Rights Day Celebration), हेल्पलाइन की सूची सभी थानों, अस्पताल आदि जगह लगायी जाएगी तथा 21 नवंबर को बालगृह और बालिका गृह में पतंगोत्सव के साथ अभियान का समापन होगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!