इटारसी। आज मुस्कान संस्था (Muskaan sanstha) के सभागार में लायंस ऑफ इटारसी के बैनर तले बाल सुपोषण- लायंस संग विचार के अंतर्गत शहर के वार्ड 11 एवं 12 की 2 आंगनबाड़ी का एडॉप्शन किया। इन आंगनबाड़ी के अंतर्गत कुपोषित श्रेणी के 10 बच्चों को संपूर्ण सुपोषित होने तक की जवाबदारी ली गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi), डीपीओ होशंगाबाद जिला डेहरिया (DPO Hoshangabad District Dehria), लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 के पूर्व गवर्नर एमजेएफ अनिल झा (Former Governor MJF Anil Jha), वर्तमान डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव एमजेएफ मनीष शाह (Present District Cabinet Secretary MJF Manish Shah), शासकीय अस्पताल से डॉ. विवेक चरण दुबे (Dr. Vivek Charan Dubey), वात्सल्य हॉस्पिटल से डॉ. रविन्द्र गुप्ता (Vatsalya Hospital Dr. Ravindra Gupta) उपस्थित रहे।
इस दौरान सभी 10 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई प्रदान की गई। बताया गया कि सभी बच्चों को प्रतिदिन दूध, पौष्टिक आहार आंगनवाड़ी में ही दिया जाएगा। उनकी सफाई के लिये बेबी बाथ साबुन, शेम्पू, तेल आदि भी निरंतर दिया जाता रहेगा। प्रत्येक 15 दिन पर सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता रहेगा। इस अवसर पर अपनी मातों के साथ उपस्थित बच्चों को दीपावली के लिये नए कपड़े भी प्रदान किये जो कि लायन अर्जुन मेघानी (गुडिय़ा ड्रेसेस) ने उपलब्ध कराए थे। सभी बच्चों के लिए पौष्टिक आहार रागी लायन उर्वशी शाह द्वारा उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर विजयपाल मनवानी, निशा दरड़ा, राज सैनी, रानी भावसार, सुनीता अग्रवाल, कीर्ति झा, प्रिया मनवानी, मधु लालवानी, भारती गुरबानी, सुरेश नवलानी, राजेश अग्रवाल, अशोक लालवानी, अशोक गुरबानी, आंगनवाड़ी सुपरवाईजर दीप्ति, कार्यकर्ता पूजा गौर, अर्चना साहू, आंगनवाड़ी की सहायिका आशा एवं ऊषा, एनआरसी स्टॉफ से मुक्ता हनोतिया ने बच्चों की स्क्रीनिंग कर दवाइयां बांटी गई। शहर के 4 लायंस क्लब के सदस्यों की उपस्थिति में इस समारोह का आभार सीडीपीओ योगेश घाघरे ने प्रकट किया।