बाल संरक्षण क्लब (Child Protection Club) द्वारा बाल संरक्षण सप्ताह का आयोजन

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय (Government Home Science College) में राष्ट्रीय सेवा योजना (National service Scheme) के तत्वाधान में बाल संरक्षण क्लब (Child Protection Club) द्वरा बाल संरक्षण सप्ताह (Child protection week) का आयोजन किया गया। प्राचार्य डाॅं. कामिनी जैन (Principal Dr. Kamini Jain) ने छात्राओं को संबोधित कर कहा कि एन.एस.एस. स्वंय सेवकों (Nss Volunteer) की भागीदारी से ही बाज जीवन को हिंसा से वचाया जा सकता है। बाल संरक्षण आदि की जानकारी देते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शपथ, रैली एवं मानव श्रंखला बनाई गई। साप्ताहिक गतिविधियों के अन्तर्गत स्लोगन, निबंध एवं परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। बाल संरक्षण क्लव की अध्यक्ष रोशनी धोटे एवं सदस्यों की भी सक्रिय भागीदारी रही। महाविद्यालय की एन.एस.एस. अधिकारी डाॅ ज्योति जुनगरे एवं डाॅं. हर्षा चचाने द्वारा समस्त गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!