मुस्कान संस्था में चलाया बाल अधिकार जागरूकता अभियान

इटारसी। बाल देखरेख संस्था में बाल अधिकार जागरूकता अभियान (Child Rights Awareness Campaign) कार्यक्रम मुस्कान बालिका गृह (Muskaan baika grah) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम बाल संरक्षण इकाई होशंगाबाद, बाल कल्याण समिति होशंगाबाद एवं मुस्कान बालिका गृह के पदाधिकारियों द्वारा हुआ। इस अवसर पर किशोर न्याय अधिनियम 2015, शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, बाल श्रम उन्मूलन कानून, पाॅस्को कानून आदि के बारे में बताया। साथ ब्राइट एकेडमी के आशीष सिंह भदौरिया ने बालिकाओं को कैरियर संबंधी सलाह दी। इस दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य ताराकांत झा, देवदत्त गौर, श्वेता चैबे, विजय प्रताप सिंह चैहान, बाल संरक्षण अधिकारी एवं संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।