नेत्र शिविर में बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं की जांच हुई

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सीएम राइस शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक शाला इटारसी (CM Rice Government Higher Secondary Children’s School Itarsi) में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय (Sewa Sadan Eye Hospital) एवं बाबा गोदड़ी वाला धाम (Baba Goddi Wala Dham) के सहयोग से दो दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर 13 एवं 14 सितंबर के लिए है जिसमें पहले दिन टोटल जांच 103 हुई। 91 स्कूल के छात्रों की, 7 शिक्षक 4 शिक्षिकाओंं की जांच की गई। सभी बच्चों की आंखें नार्मल पाई गई एक बच्चे को आंख में जलन की शिकायत महसूस की गई। जो आंखें चश्मे योग्य पाई जाएंगी उन्हें चश्मे वितरित किए जाएंगे। शिविर में डॉ. शिवम सिंह, पूजा मालवी, प्राचार्य एमपी चौधरी, शिक्षक उपेंद्र साहू, सांसद प्रतिनिधि लकी गुरयानी, सनी चेलानी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!