इटारसी। परशुराम सेना (Parshuram Army) द्वारा आयोजित देववाणी संस्कृत अध्ययन शिविर (Devvani Sanskrit Study Camp) 20 मई से 26 मई तक प्रारंभ है जिसमें शहर के बच्चों को भारतीय संस्कृति और संस्कृत भाषा का परिचय कराया जा है।
शिविर के दूसरे दिवस में कर्मकांडी युवा शाखा के अध्यक्ष पं प्रशांत भार्गव (Pt. Prashant Bhargava) ने बच्चों को वैदिक संस्कृति के अनुसार नित्य-पूजन,सूर्य वंदना जैसे अनेक कार्य सिखाये। भारतीय संस्कृत के जिलाध्यक्ष सुधांशु शेखर मिश्र (Sudhanshu Shekhar Mishra) एवं जिला उपाध्यक्ष गिरिराज सोनी (Giriraj Soni) ने बच्चों को संस्कृत अध्ययन कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्मदांचल पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद पगारे (Pramod Pagare), नर्मदांचल डॉट कॉम की संपादक मंजू ठाकुर (Manju Thakur) व रीजनल वॉइस के संपादक राहुल शरण ( Rahul Sharan) मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रेरणादायी वक्तव्य से उनका मार्गदर्शन किया गया। प्रमोद पगारे ने बच्चों के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था की।
शिविर में सर्व ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष सौरभ शुक्ला, सचिव संजय बाजपेयी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शरद दीक्षित, परशुराम सेना जिलाध्यक्ष प्रकाश दुबे, जिलासचिव सर्वेश शर्मा, परशुराम सेना नगराध्यक्ष मनोज शर्मा उपस्थित रहे।