इटारसी। गोंची तरोंदा (Gonchi Taronda) रोड मेहरा गांव (Mehrgaon) स्थित मां नर्मदा स्कूल (Maa Narmada School) में छोटे-छोटे छात्र-छात्रा सांताक्लॉज (Santa Claus) की ड्रेस पहन कर आए और बड़े ही उत्साह एवं उल्लास के साथ क्रिसमस (Christmas) पर्व मनाया।
सबसे पहले शिक्षिका शिल्पी गौतम (Shilpi Gautam) ने बच्चों को यीशु मसीह (Jesus Christ) और क्रिसमस पर्व के बारे में बताया। इसके बाद सभी ने मिलकर केक काटा और क्रिसमस सांग गाया। स्कूल संचालक अनिता अग्रवाल (Anita Aggarwal) और सभी शिक्षिकाओं ने भी इस अवसर पर बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उनके साथ सेलिब्रेट किया। अंत में सभी छात्र छात्राओं को चॉकलेट और मिष्ठान वितरण किया गया।