इटारसी। बच्चों को शारीरिक तौर पर फिट और दिगामी तौर पर तंदुरुस्त रखने रॉयल ट्रिनिटी स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करायी जाती हैं। इसी के अंतर्गत स्कूल में आज विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया।
स्कूल प्रबंधन की ओर से दी जानकारी में कहा कि आज 31 अगस्त 2024 को रॉयल ट्रिनिटी स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने इसमें बढ़-चढक़र भाग लिया और अपने धैर्य और साहस का परिचय दिया।