पिड्डू, चक्का दौड़, रस्सी कूद और नदी पहाड़ जैसे पारंपरिक खेलों में बच्चों ने उठाया आनंद

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत पारंपरिक खेल गतिविधियों में 125 बच्चों ने भाग लिया

इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी (Government Girls Higher Secondary School, Old Itarsi, ) में आज शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत पारंपरिक खेल पिड्डू, बाधा दौड़, गिल्ली डंडा, चक्का दौड़, रस्सी कूद इत्यादि का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य सपना गिरधारी (Principal Sapna Girdhari) ने कार्यक्रम के महत्व को समझाया, इसके बाद अश्वनी मालवीय (Ashwani Malviya) खेल शिक्षक के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन किया।

निर्णायक के रूप में सुनीता पूर्वी (Sunita Purvi), गीता चौधरी (Geeta Chaudhary), सपना लौचकर (Sapna Lauchkar), निर्मला मालवी (Nirmala Malvi), ममता चौधरी (Mamta Chaudhary) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रभारी बृज किशोर धुर्वे (Brij Kishore Dhurve) पूरे समय प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन करते रहे। प्रतियोगिता में पारंपरिक खेल नदी पहाड़, का आयोजन किया जिसमें कक्षा ग्यारहवीं की योग्यता विजेता रही। चक्का दौड़ की प्रतियोगिता, गिल्ली डंडा प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही रोचक ढंग से कराया। अंत में लोकप्रिय खेल पिू के आयोजन में विद्यालय की टीमों को चार ग्रुप भाग लिया।

फाइनल में महारानी लक्ष्मीबाई कक्षा 12 वीं की छात्राएं एवं देवी अहिल्याबाई कक्षा ग्यारहवीं की छात्राएं पहुंचीं। मैच में महारानी लक्ष्मीबाई की टीम ने अहिल्या बाई की टीम को 28 के मुकाबले 30 पॉइंट लेकर विजय हासिल की। खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित कर प्रोत्साहित किया। आभार वरिष्ठ शिक्षक सुरेश अहिरवार ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!