बाल वाटिका के अंतर्गत प्रकृति कार्यक्रम में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज मंगलवार को एमजीएम स्कूल में बाल वाटिका के विद्यार्थियों का रंगारंग कार्यक्रम ‘प्रकृति’ मनाया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पीटर पाल प्रबंधक सेंट पाल बालाग्राम, जोजी राजन संस्था वाइस प्रेसीडेंट और प्राचार्य अनुराग दीवान उपस्थित रहे। कक्षा नर्सरी, केजी एवं केजी 2 के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक एवं मनमोहक रंगारंग कायक्रम प्रस्तुत किये।

छात्र-छात्राओं ने पशु पक्षी एवं वन्य जीवों के भेष में आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। किसी ने मछली, किसी ने पांडा, किसी ने चिडिय़ा का रूप धारण किया। सत्र 2023-24 की विभिन्न उपलब्धियों के पारितोषक वितरण किये, जिसमें अकादमिक, सांस्कृतिक, अनुशासन नियमित उपस्थिति एवं खेल कूद मुख्य रूप से शामिल थे। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि पीटर पॉल ने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा और इसमें शिक्षकों और पालकों के योगदान का महत्व बताया। उन्होंने वर्तमान में शाला के गौरवपूर्ण इतिहास को भी वर्णित किया।

प्राचार्य अनुराग दीवान ने नव निर्मित शाला के सांस्कृतिक भवन का महत्व समझाया और प्रकृति शब्द का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि प्रकृति पंचतत्व का मिश्रण है। इस अवसर पर पालकों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये एवं विद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 5 वी के छात्र-छात्राओं अवनि शर्मा, जयश्री चौरे, मानसी चौरे, स्वास्तिका सोलंकी और एरन नायक ने किया गया। श्रीमती मुग्धा नायक ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!