राम मंदिर के लिए बच्चों ने दिये गुल्लक से पैसे

राम मंदिर के लिए बच्चों ने दिये गुल्लक से पैसे

इटारसी। अयोध्या में विशाल राम मंदिर निर्माण हेतु पूरे देश में श्रीराम मंदिर तीर्थक्षेत्र निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत निधि संग्रह कार्य किया जा रहा है। रामभक्तों की टोली निष्ठा के साथ प्रत्येक घर-घर आह्वान कर समर्पण राशि एकत्र कर रही है। नगर का धर्मप्रेमी समाज बहुत ही श्रद्धा के साथ इस पावन कार्य हेतु अपना अंशदान समर्पित कर रहा है। इसी तारतम्य में आज सेतपलानी परिवार में बच्चे खुशी, स्नेहा, गुंजन और हर्ष ने अपने गुल्लक में जमा संपूर्ण राशि रामकाज हेतु समर्पित कर दी। बालाजी बस्ती में इंगल चाल निवासी मोनू व सुनील सेतपलानी ने बालाजी बस्ती के संयोजक अनिल गेलानी से संपर्क कर अपने परिवार के बच्चों की इच्छा से अवगत कराया।
निधि अभियान के सदस्यों ने पहुंचकर गुल्लक खोलकर गिनती की जो कि 13651 रुपये की राशि निकली। बच्चों द्वारा संपूर्ण राशि श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समर्पित कर एक सार्थक और अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस दौरान इस अभियान से जुड़े जगदीश मालवीय, जयकिशोर चौधरी, दीपक अठोत्रा, भरत वर्मा, राजा तिवारी, अनिल गेलानी, राकेश जाधव, संतोष राजवंशी, रंजीत चावला, अभिषेक तिवारी, अभिषेक सोनी, अनमोल डागर, रोहित वेशकर, बेअंत सिंह सहित अन्य रामभक्त उपस्थित थे।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!