कलर बेल्ट ग्रेडिंग एक्जाम में बच्चों को मिला यलो बेल्ट

कलर बेल्ट ग्रेडिंग एक्जाम में बच्चों को मिला यलो बेल्ट

इटारसी। फिटनेस जंक्शन (Fitness Junction) द्वारा आज कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन (Karate India Organization) एवं मध्य प्रदेश कराते स्पोट्र्स एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त shi-go-sho-wakai karate-do india के अंतर्गत कलर बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम (Color Belt Grading Exam) का आयोजन किया गया।
एक्जाम में फिटनेस जंक्शन के लगभग 20 से अधिक कराते खिलाडिय़ों ने भाग लिया एवं अच्छा प्रदर्शन करते हुए सीनियर येलो बेल्ट (Senior Yellow Belt,) की उपाधि प्राप्त की। इस एग्जाम में बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए पूर्व प्रधान आरक्षकचंद्रवीर सिंह तोमर एवं घनश्याम तिवारी मौजूद थे। उन्होंने बच्चों को सर्टिफिकेट (Certificate) एवं बेल्ट प्रदान किये। इस एग्जाम में मुख्य एग्जामिनर शिहान विजय शाह, असिस्टेंट एग्जामिनर अजय मेहर ने एग्जाम लिया। बच्चों की इस उपलब्धि पर फेडरेशन के अध्यक्ष शीहान वीपी सिंह राणा, सचिव अमिताभ श्रीवास्तव, फिटनेस जंक्शन के डायरेक्टर मयंक तिवारी, कोच सेनसाई मोना तिवारी एवं यश ठाकुर ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!