इटारसी। न्यास कॉलोनी स्थित साईं विद्या मंदिर में बच्चों के एक्टिविटी बेस्ड एजुकेशन को बढ़ावा देते हुये आज विभिन्न कक्षाओं में बच्चों को पेपरबर्ड, स्नेक, डक, सनफ्लावर, केट व पपेट जैसे अनेक मनोरंजक क्रॉफ्ट बनवाये।
बच्चों ने रंग-बिरंगे क्रॉफ्ट बनाकर अपनी प्रतिभा को निखारा और शिक्षकों को प्रदर्शित कर प्रशंसा के पात्र बने। स्कूल संचालक आलोक गिरोटिया ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूल में शिक्षण को रोचक बनाने अब निरंतर गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। विशेष रूप से शनिवार को बैग लैस फनडे के रूप में आयोजित किया जा रहा है।