इटारसी।गांधी मैदान पर चल रहे क्रिकेट के ग्रीष्मकालीन कोचिंग कैंप में बच्चे क्रिकेट का ककहरा सीख रहे हैं अपने समय के क्रिकेटर बच्चों को इस खेल की तालीम देकर उन्हें भविष्य के क्रिकेटर के रूप में गढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।
आज कोचिंग कैम्प का तीसरा दिन था और बच्चे अल सुबह मैदान पर 40 की संख्या में पहुंचे थे। प्रशिक्षु खिलाड़ियों के जमावड़े ने मैदान की खूबसूरती मै चार चाँद लगा दिए। फिटनेस व बालिंग कोच अमिताभ दुबे पूरी शिद्दत से युवाओं को फिटनेस के मंत्र के साथ गेंदबाजी के टिप्स दे रहे हैं।
नीरज झा के पास 20 ऐसे 6 से 10 साल के बच्चों की फौज है जिन्हें उनके कोच इस खेल का ककहरा सिखा रहे हैं। मनीष सेतपलानी, बैटिंग कोच की भूमिका का निर्वहन करते हुए कैच प्रैक्टिस पर अधिक जोर दे रहे हैं। कोचिंग कैम्प के इंचार्ज अमित जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों से अवगत कराते हुए पूरे अनुशासन के साथ फिटनेस पर अधिक फोकस करने का आग्रह किया।