इटारसी। साईं विद्या मंदिर स्कूल (Sai Vidya Mandir School) न्यास कॉलोनी (Nyas Colony)में आज बच्चों ने गणपति मास्क (Ganpati Mask) व थर्माकॉल गिलास (Thermocol Glass) के गणपति (Ganpati) बनाये। स्कूल संचालक मनीषा गिरोटिया (Manisha Girotiya) ने बताया कि गणेश उत्सव के पावन पर्व पर बच्चों से विभिन्न गतिविधियां करायी गयीं जिसमें नर्सरी के बच्चों ने पीपल के आठ पत्तों से भगवान गणेश की तस्वीर को कागज पर उकेरा।
कक्षा केजी 1 के बच्चों ने ड्राइंग शीट और स्ट्रॉ की सहायता से गणपति मॉस्क बनाये तो केजी 2 के बच्चों ने थर्माकॉल गिलास की सहायता से भगवान गजानन को आकार दिया। संचालक आलोक गिरोटिया (Alok Girotiya) ने बताया कि इन आयोजनों से बच्चों की न सिर्फ रचनात्मक योग्यता विकसित होती है बल्कि उनमें सभी धर्मों के प्रति भावना भी विकसित होती है।