बचपन प्ले स्कूल के स्पोर्ट्स डे में हुए कई मनोरंजक गेम्स
इटारसी। बच्चों में बचपन के भाव जगाये रखने और बड़ों को अपना बचपन याद दिलाने बचपन प्ले स्कूल और नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में रोचक खेलों के साथ वार्षिक स्पोर्ट्स डे मनाया गया। इस दौरान बच्चों को कई मनोरंजक खेल खिलाए तो बच्चों के पैरेंट्स ने भी कुछ खेलों में भाग लेकर अपने बचपन की यादें ताजा कीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि जीवन का सबसे अच्छा समय बचपन का होता है। बचपन प्ले स्कूल बच्चों का बचपन बचाये रखने का जो प्रयास कर रहा है, वह निश्चित तौर पर न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि अनुकरणीय भी है। उन्होंन बताया कि उनका ग्रेंड सन भी कुछ दिन बचपन स्कूल में पढ़ा है, इसलिए वे इस स्कूल में टीचर्स की योग्यता और स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विषय में जानकारी रखते हैं। विशेष अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने बच्चों के मनोरंजक खेल देखकर कहा कि उनको अपना बचपन याद आ गया। उन्होंने स्कूल परिवार को ऐसे आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष प्रशांत जैन ने छोटे बच्चों की प्रतिभा को देखकर कहा कि स्कूल द्वारा बच्चों के भविष्य की जो नींव रखी जा रही है, वह साफ दिखाई दे रही है। इन बच्चों के भविष्य की इमारत बुलंद होगी, इसमें कोई संदेह की गुंजाइश ही नहीं है। उन्होंने बचपन के अपने खेलों को याद करते हुए बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।



देवपूजन से किया आगाज
स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम पूज्य गणेश और विद्या की देवी सरस्वती का पूजन करके की गई। जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष प्रशांत जैन, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, सचिव कन्हैया गुरयानी, उपाध्यक्ष डॉ. ताविश अरोरा, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंघ सैनी, परिवर्तन संस्था के संयोजक अखिल दुबे ने पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी कुलभूषण मिश्रा, वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी गुरमुख सैनी, प्रायवेट स्कूल संघ के नगर अध्यक्ष मो. जाफर सिद्दकी और मनीता सिद्दीकी, श्रीमती गुंजन जैन, श्रीमती श्ववेता वशिष्ट, बचपन स्कूल के डायरेक्टर दीपक दुगाया, स्कूल हेड सुश्री मंजू ठाकुर सहित स्कूल स्टाफ, बच्चों के पालक और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।



ये रहे परिणाम
प्ले ग्रुप से सिंपल रेस लावण्या पवार प्रथम, चार्विक साहू द्वितीय, ओजस मेघानी तृतीय, नर्सरी से कलेक्ट ऑब्जेक्ट रेस में प्रथम मोहम्मद शान, द्वितीय इनाया खान, तृतीय मनवेश वर्मा, एलकेजी बैकवर्ड रेस प्रथम ओशीन, द्वितीय प्रयाग, तृतीय तनुष धुर्वे, फस्र्ट क्लास से स्पून रेस शिवांश यादव प्रथम, विहान चिमानिया द्वितीय, निहाल सिंह तृतीय, सैकंड क्लास में बुक बैलेंसिंग में आयशा अहमद प्रथम, द्वितीय ध्रुव सिंह सोलंकी, तृतीय आराध्या मेहरा, क्लास थर्ड से बाल बिटवीन लेग हुमेरा शेख प्रथम, गुरशीन कौर जुनेजा द्वितीय, रिदम गुरबानी तृतीया रहीं।





क्लास फोर्थ से जंपिंग रेस में ध्रुव पटेल प्रथम, युवराज मालवीय द्वितीय, रूपेश बरखाने तृतीया, फिफ्थ क्लास से सुई धागा रेस में मयूर राजपूत प्रथम, जानवी श्रीवास द्वितीय, पार्थ गोरे तृतीया, छठवीं और सातवीं की गल्र्स बोरा रेस आयुषी संयम प्रथम, जानी पटेल द्वितीय, योगिता वर्मा तृतीय, बॉयज स्लो साइकलिंग आयुष गोरे प्रथम, सलमान खान द्वितीय, स्वास्तिक यादव तृतीय रहे। इसी तरह पेरेंट्स की दो रेस का आयोजन किया गया जिसमें कुर्सी दौड़ में प्रथम नितिन श्रीवास, द्वितीय कुणाल बुंदेल, तृतीय योगिता वर्मा, बाइक रेस कपल में प्रथम काजल और मनोज साहू, द्वितीय आकांक्षा-विजय थडानी और तृतीय सोनल कुणाल बुंदेल रहे।



इस मौके पर क्लास पहली से सातवी तक के 30 पेरेंट्स को आउटस्टैंडिंग पेरेंट्स के अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा पिछले दिनों हुए प्रतियोगिता के अवार्ड्स भी वितरित किये गए। संचालन रश्मि बाबरिया ने तथा आभार प्रदर्शन सुलेखा साहू ने किया।