इटारसी। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा संचालित, नोडल खेल विद्यालय पुरानी इटारसी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम खेलो बढ़ो अभियान योजना के तहत सीएम राइस (सांदीपनी विद्यालय) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवारखेड़ा के विद्यार्थी खेलों के नवाचार के माध्यम से आर्चरी खेल को जानने पहुंचे।
पवारखेड़ा स्कूल के बच्चे नोडल खेल विद्यालय पुरानी इटारसी पहुंचे जहां प्राचार्य सपना गिरधारी सहित नोडल खेल विद्यालय के सहसंयोजक अश्विनी मालवी ने खिलाडिय़ों का स्वागत किया। प्राचार्य श्रीमती सपना गिरधारी ने कहा ‘तन सुंदरम मन सुंदरम, अगर तन सुंदर रहेगा तो मन भी सुंदर रहेगा। पवारखेड़ा से आए खिलाड़ी छात्रों को सहसंयोजक अश्वनी मालवीय ने पूरे नोडल विद्यालय का भ्रमण कराकर तीरंदाजी खेल के नियम, उपकरण एवं खेलने के तरीके को उदाहरण देकर समझाया एवं सिखाने का प्रयास किया।
यहां विद्यार्थियों को धनुष के तीनों रूप कंपाउंड धनुष, रिकव धनुष, और इंडियन धनुष से परिचय भी कराया। उन्हें बताया कि हमारे ग्राउंड पर लर्न टू प्ले मेथड से बच्चों को आर्चरी का प्रशिक्षण देते हैं। विद्यालय के छात्रों ने प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक, रजत पदक प्राप्त कर नोडल केंद्र का नाम रोशन किया है। पावर खेड़ा स्कूल से 21 छात्रों सहित खेल शिक्षक राजेंद्र नामदेव, पंकज कोरी, श्रीमती कल्पना गौर एवं श्रीमती संगीता मालवीया उपस्थिति रहीं।