जीनियस प्लानेट स्कूल के बच्चों ने मनाया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

Post by: Aakash Katare

इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकेंड्री स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) में स्टूडेंट्स ने मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस (Madhya Pradesh foundation day) मनाया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने मानव श्रंखला के रूप में एमपी लिखा औऱ बच्चों द्वारा मध्यप्रदेश गान क़ी प्रस्तुति दी गई।

इस प्रस्तुति को स्कूल क़ी संगीत शिक्षिका श्वेता पगारे ने तैयार किया औऱ बच्चों को एमपी के फॉर्मेट में खड़ा करने में मुख्य भूमिका स्कूल प्राचार्य विशाल शुक्ला औऱ खेल प्रशिक्षक कृष्णा साहू तथा दीपकान्त ने निभाई। इस अवसर पर स्कूल संचालक जाफर सिद्दीकी और मनीता सिद्दीकी ने सभी को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस क़ी शुभकामनायें दीं। अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार क़ी गतिविधियों से बच्चों को अपने प्रदेश क़ी जानकारी मिलती है औऱ उनका लगाव, प्यार अपने प्रदेश के लिए बढ़ता है। उक्त आयोजन में स्कूल का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!