इटारसी। हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत शासकीय एकीकृत हाई स्कूल ताकू (Government Integrated High School Taku) में तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में बच्चों ने देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत नारे लगाए।
रैली में ताकू सरपंच श्रीमती रजनी काजले (Mrs. Rajni Kajle), पंचायत सदस्य ज्योति बट्टी (Jyoti Batti) , संस्था प्राचार्य जेएल चौरे (JL Chaure), प्रधानपाठक जयराम सिंह (Jairam Singh), श्रीमती सुनंदा नागले (Mrs. Sunanda Nagle), उमेश कांठेले (Umesh Kanthele), श्रीमती कृतिका गौर (Mrs. Kritika Gaur), श्रीमती गायत्री (Mrs. Gayatri), श्रीमती अनुपमा तिवारी (Mrs. Anupama Tiwari), कुमारी रीना मालवीय (Kumari Reena Malviya) शामिल थे।