साईं विद्या मंदिर के बच्चों ने किया डॉक्टर्स का सम्मान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। 1 जुलाई राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस के उपलक्ष्य में न्यास कॉलोनी स्थित साईं विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ दिनेश यादव, डॉ रविन्द्र गुप्ता, डॉ अतुल पारे की क्लीनिक पर अपने शिक्षकों के साथ पहुंचकर उनका ग्रीटिंग्स, हार एवं पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।

स्कूल संचालक आलोक गिरोटिया ने बताया कि हमारे जीवन के महत्वपूर्ण एवं अभिन्न अंग हैं चिकित्सक, जो भरसक प्रयास करते हैं हमें स्वस्थ बनाये रखने का। ईश्वर के साथ-साथ चिकित्सक हमें जीवन प्रदान करने का पुण्य कार्य करते हैं। ऐसे चिकित्सकों के लिये राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस पर हमारी भागीदारी उनके अभिनंदन के लिये होनी चाहिये। इसी प्रेरणा पर कार्य करते हुये एसव्हीएम बच्चों ने स्वयं के हाथों से ग्रीटिंग काड्र्स बनाये और उनका स्वागत कर स्वयं को गर्वित महसूस किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!