सिंग्स मॉडल के बच्चों को लगी वैक्सीन

इटारसी। कोविड-19 से बचने के लिए सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 के वैक्सीनेशन (covid-19 vaccinations) लगाए जा रहे हैं।
आज 6 जनवरी प्रात: 10 बजे से 2 तक सिंग्स मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल मालवीय गंज इटारसी में टीकाकरण कार्य किया जिसमें शाला के प्राचार्य फ्लोरेंस राज सैम्युअल सिंग, आशीष राज, अंजलि चरण एवं शासकीय माध्यमिक बालक पुरानी इटारसी विवेक साह, मेडिकल स्टाफ में वैक्सीनेटर परिणिता, रूबीन एवं अन्य मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे। बच्चों ने एवं शाला परिवार ने मेडिकल स्टाफ का आभार प्रकट किया।