इटारसी। जनपद कार्यालय केसला (Janpad Office Kesla) में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (Computer Programming) व कोडिंग (Coding) में प्राथमिक चरण पास करने वाले छात्रों का प्रोत्साहन हेतु सेमीनार का आयोजन किया गया।
इटारसी एसडीएम टी. प्रतीक राव (Itarsi SDM T. Prateek Rao) ने आदिवासी ब्लॉक के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग व कोडिंग सिखाने की पहल की है। लगभग 50 दिन पूर्व, जुलाई माह के आखिरी सप्ताह में इटारसी एसडीएम, टी. प्रतीक राव ने देहरादून (Dehradun) की कंपनी CODE YOGI के साथ मिलकर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग व कोडिंग सिखाने के लिए पहला कदम रखा था। मात्र 50 दिन में ही केसला ब्लाक के बच्चों से इस कार्यक्रम को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
नपद कार्यालय केसला में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को कंपनी CODE YOGI के कंप्यूटर प्रोग्रामिंग व कोडिंग प्रशिक्षण के प्राथमिक चरण पास करने वाले छात्रों का प्रोत्साहन हेतु सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में बच्चों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग व कोडिंग की वर्तमान व भविष्य में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग व कोडिंग की अहमियत व रोजगार संबंधी संभावनाओं के बारे बताया गया।
आदिवासी ब्लॉक केसला के स्कूलों से कक्षा 9 से 12 तक के 914 छात्र इस प्रशिक्षण प्रोग्राम से जुड़े हैं, जिसमें से 38 बच्चों ने प्रथम चरण पास कर लिया है। CODE YOGI देहरादून स्थित कंपनी है, जो कंप्यूटर के बिना, स्मार्ट फोन पर बच्चों को प्रोग्रामिंग व कोडिंग का प्रशिक्षण बिना किसी शुल्क के दे रही है। हायर सैकंड्री स्कूल भट्टी के कक्षा 9 के छात्र ललित यादव (Lalit Yadav) को उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रोत्साहन के रूप में TECHNOLOGY AND KNOWLEDGE PARTNER LKG GROUP, ITARSI के द्वारा स्मार्ट फोन से मिनी कंप्यूटर सेटअप करने हेतु कंप्यूटर की-बोर्ड और माउस दिया गया।
लगभग 40 और बच्चों को TECHNOLOGY AND KNOWLEDGE PARTNER LKG GROUP, ITARSI के द्वारा प्रोत्साहन रूप में स्मार्ट फोन से मिनी कंप्यूटर सेटअप करने हेतु कंप्यूटर की-बोर्ड और माउस दिया जाएगा। सेमीनार में एसडीएम, आइएएस टी. प्रतीक राव, ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मौर्य (Mrs. Asha Maurya), प्रशिक्षण कंपनी CODE YOGI के प्रतिनिधि शामिल हुए।