प्रतियोगिता में बच्चे दे रहे आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति

प्रतियोगिता में बच्चे दे रहे आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति

इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर(Shri Navgrah Mandir) लकडग़ंज में एकल एवं युगल नृत्य के द्वितीय दिवस 35 छात्र-छात्राओं और बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। नृत्य प्रतियोगिता(Dance Compition) में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के नृत्य कराये जा रहे हैं।
समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे(Adhyaksh Pramod Pagare), सचिव जितेंद्र अग्रवाल बबलू(Secretary Jitendra Aggarwal Bablu), कोषाध्यक्ष दीपक जैन (Koshadhyaksh Deepak jain), वरिष्ठ सदस्य एनआर अग्रवाल सुनील दुबे(Senior member NR Agarwal Sunil Dubey) शिक्षक, प्रवीण अग्रवाल, घनश्याम तिवारी, मनीष पटेल, मंदिर के पुजारी पं. सत्येंद्र पांडे, विजय मालवीय ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र पटेल ने किया। नृत्य में भाग लेने वालों की सर्वाधिक संख्या भाट मोहल्ले की है। इस मोहल्ले के बच्चों के द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। सुविधाओं के अभाव के बावजूद इस मोहल्ले के बालक-बालिका बहुत अच्छे स्तर के नृत्य प्रस्तुत कर रहे हैं। इनके अलावा इटारसी शहर के अन्य क्षेत्रों से भी बालक बालिका आ रहे हैं। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के सदस्य सभी को सेनेटराईज करते हैं। सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!