बच्चों ने योगाभ्यास कर गांव और व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की जन्मस्थली पर सफाई की

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना बालक इकाई के द्वारा आयोजित शिविर के दिवस में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार अहिरवार के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियों को परिणाम तक पहुंचाया।

प्रात: 6:30 से दिनचर्या के साथ कैंप की गतिविधियां प्रारंभ हुई। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आमंत्रित योगाचार्य कमलेश गौर ने प्राणायाम सिखाया। सभी स्वयंसेवकों ने योग प्राणायाम कर स्वस्थ रहने के तरीकों का अनुसरण किया। अगली गतिविधि के रूप में अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने नालियों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया पं हरिशंकर परसाई की जन्मस्थली जो कि वीरान थी उसमें सफाई कर एक महान रचनाकार के प्रति श्रद्धा और सद्भावना व्यक्त की।

इस वर्ष को हरिशंकर परसाई के जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में देश मनाने जा रहा है, उस रचनाकार की जन्मस्थली सफाई कर वालंटियर ने अपने योगदान को कवि के प्रति प्रकट किया। महाविद्यालय के स्वयंसेवकों के द्वारा आंगनबाड़ी का आकलन मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार वॉलिंटियर ने प्रश्नावली के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों की आवश्यक सेवा और वस्तुओं के आकलन हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से प्रश्न कर जिज्ञासाओं को शांत कर सर्वे कार्य किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष अहिरवार ने भी बौद्धिक सत्र में एनएसएस की प्रति हमारी क्या जिम्मेदारी है उसको विस्तार से प्रकाश डालते हुए एनएसएस के महत्व को बताया।

बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ कनकराज ने भी बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवकों को संबोधित किया जिसमें एनएसएस की प्रेरणादायक प्रसंग जीवन के अनुभव एवं मिलजुल कर रहने की भावना इत्यादि तर्कसंगत मुद्दों को अपने व्याख्यान में रखा। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर आशुतोष मालवीय ने भी बौद्धिक सत्र में अपनी बात रखते हुए स्वयं सेवकों के द्वारा किए गए कार्य को सराहा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!