वर्धमान में बच्चों ने प्रस्तुत किये देशभक्ति से परिपूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

Post by: Rohit Nage

इटारसी। 26 जनवरी को वर्धमान पब्लिक स्कूल में 75 वे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया। राष्ट्रध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया गया। इस वर्ष मुख्य अतिथि इटारसी के युवा उद्योगपति विपिन चांडक, अजीत जैन, हरिओम सोनी, संदेश अग्रवाल उपस्थित रहे। साथ ही शाला प्रबंधन, प्राचार्य, समस्त स्टाफ के साथ कक्षा 5 वीं से कक्षा 12 वी के माता-पिता को भी गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया।

ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथियों ने परेड का निरीक्षण किया एवं परेड से सलामी ली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना एवं वेलकम डांस प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यूनिटी इन डायवर्सिटी डांस द्वारा भारत की एकता, एरोबिक्स, योग, जुम्बा भी प्रस्तुत किया। जूनियर विंग के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने पीटी एवं स्केटिंग के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इसके बाद मुख्य अतिथि एवं स्कूल के चेयरमैन प्रशांत जैन ने स्पीच के माध्यम से गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाया। कार्यक्रम के उत्साह वर्धन स्वरूप विभिन्न कार्यक्रमों के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किए। समापन विद्यार्थियों को मिठाई वितरित करके किया गया। आकर्षक कार्यक्रम एवं विद्यार्थियों की देश भक्ति देखकर मुख्य अतिथियों एवं पालकों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!