साइंस प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया

साइंस प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया
Children proved their talent in the science exhibition.

इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए चलित मॉडल, स्थायी मॉडल एवं सभी विषय जैसे इंग्लिश, हिंदी, सोशल साइंस आदि पर बनाये चार्ट तथा पोस्टर की प्रदर्शनी स्कूल के सभागार में लगाई। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने ज्वालामुखी, रोप-वे, पवन चक्की, कूलर, गर्म हवा के लिए हीटर, हाईड्रोलिक जेसीबी, वाटर फाउंटेन, पानी गर्म करने के लिए रोड, सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन, वेक्यूम क्लीनर, हाइड्रोलिक राकेट लॉन्चर, टरवाइन से बिजली उत्पन्न कैसे की जाती है, आदि के चलित मॉडल बनाए साथ ही विद्यार्थियों ने स्थायी मॉडल में स्मार्ट सिटी, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सहारा डेज़र्ट, ऑक्सीजन साईकल, पॉलीगोन वर्किंग मॉडल आदि बनाये साथ ही, विभिन्न विषयों ने विद्यार्थियों द्वारा चार्ट बनाये जिसमें एकाउंटिंग साईकल, सौर मंडल, डेम, मौलिक अधिकार, मेथ्स से संबंधित चार्ट, इंग्लिश विषय एवं हिंदी के चार्ट थे।


सभी मॉडल एवं चार्ट को अभिभावकों ने बहुत सराहा। विद्यार्थियों ने अपने अपने चार्ट एवं मॉडल को अभिभावकों को समझाया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन के जाफर सिद्दीकी, मनीता सिद्दीकी, समिति सदस्य सुनील सचान, प्राचार्य विशाल शुक्ला उपस्थित रहे प्रदर्शनी में समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!