सेंट जोसफ कॉन्वेंट के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दिखाई कला प्रतिभा

Post by: Aakash Katare

इटारसी। सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल (St. Joseph’s Convent School) का किंडर गार्टन का वार्षिक कार्यक्रम सीएमओ के मुख्यातिथ्य एवं नपाध्यक्ष पंकज चौरे के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।

62ae9c1f img 20221130 wa0063

कार्यक्रम का शुभारंभ नपाध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ हेमेश्वरी पटले एवं स्कूल प्राचार्य तथा अतिथियों ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। स्वागत गीत एवं स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। छोटे बच्चों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक विकास भी जरूरी है, जो इस कार्यक्रम के माध्यम से देखने को मिला। सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने बच्चों के माता पिता से आव्हान किया कि वह बच्चों में नैतिक मूल्यों को विकसित करने में सहयाक बने।

इस दौरान सिस्टर ऐनिस, मैनेजर, सिस्टर एलिस, प्राचार्य सिस्टर पुष्पा, पालकगण, स्कूल स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन सिस्टर नमिता ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!