इटारसी।
– स्कूली बच्चों के बीच विषय पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित
– प्रथम पुरस्कार तेजस्वी, द्वितीय पीयु सराठे, तृतीय सानिया को
– सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के तहत ग्रामसभा आयोजित
इटारसी। पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Power Grid Corporation of India Limited) सतर्कता जागरूकता सप्ताह (Vigilance Awareness Week) ग्राम सभा भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत (Corruption Free India – Developed India) पखवाड़े के तहत आज शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुझारपुर (Government Higher Secondary School Jujharpur) प्रांगण में कार्यक्रम हुआ।
पावरग्रिड इटारसी द्वारा ग्राम जुझारपुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रांगण में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, डीके नायर, वरिष्ठ महाप्रबंधक पावरग्रिड, तहसीलदार सुश्री दीप्ति चौधरी, केसला ब्लाक सीईओ वंदना कैथल, केसला ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मौर्य, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना मेहतो, जनपद पंचायत सदस्य रविकांत महाला, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य विजय बाबू चौधरी, श्रीमती सरोज बाई परते, सरपंच ग्राम जुझारपुर, प्राचार्य बीके पटेल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत’ व अन्य विषय पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, डीके नायर, वरिष्ठ महाप्रबंधक पावरग्रिड ने प्रकाश डाला, इसके अतिरिक्त उपस्थित मंचासीन सभी पदाधिकारियों ने अपने वक्तव्य दिये। स्कूल के विद्याथियों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत- विकसित भारत विषय पर रंगोली बनायी थी जिसमें प्रथम पुरस्कार तेजस्वी, द्वितीय पीयु सराठे, तृतीय सानिया व अन्य बच्चों को प्रोत्साहन पुरकार प्रदान किये गये। इस अवसर ग्राम की महिलाएं, ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल गठोले, किश्तराज, शुभम वाजपेयी, श्याम चौधरी, सचिव ग्राम जुझारपुर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। पावरग्रिड की ओर से रिंकू सिंह, अभियंता, संजय कुमार, कनिष्ठ अभियंता, श्रीकांत सेन उपस्थित थे। संचालन तेजमल सेन कनिष्ठ अधिकारी, मानव संसाधन द्वारा किया।