बच्चों को कलर वीक में विभिन्न रंगों से बच्चों का परिचय कराया

बच्चों को कलर वीक में विभिन्न रंगों से बच्चों का परिचय कराया

– प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए ये उत्सव प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है

नर्मदापुरम। द चैम्प्स फन स्कूल (The Champs Fun School) में कलर वीक (Color Week) में इस बार रंगों का मिश्रण लाल-काला, ऑरेंज-नीला, गुलाबी-सफेद, पीला-हरा व बैगनी-पीच रंगों से किया। विद्यार्थी एवं शिक्षिकाओं ने निर्धारित रंगों के परिधान धारण किए और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये। कलर वीक के दौरान शाला परिसर में मंच भी उन्हीं रंगों से सजाया गया।

प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी (Dr. Ashish Chatterjee) ने बताया कि कलर वीक का मुख्य उद्देश्य बच्चों को रंगों का बोध कराना था। स्कूल असेंबली में बच्चों को रंग से संबंधित फल, सब्जी, पशु पक्षी संबंधित प्रश्नोत्तरी से विभिन्न रंगों से परिचय कराया। इसी श्रंखला में बच्चे निर्धारित रंग से संबंधित नाश्ता भी लाए, बच्चों ने गीत कविता सुनाई, ड्राइंग के द्वारा भी रंगों का उत्सव मनाया। शाला परिसर में विभिन्न प्रकार की मानव-श्रंखला से आकृति बनाई।

बच्चों को प्रतिदिन निर्धारित रंग के उपहार भी वितरित किए। प्रथम दिवस नारंगी व नीले रंग के टाइगर मास्क बच्चों को दिए गए। अगले दिन लाल काले व पीले हरे रंगों के हस्त निर्मित मुकुट व टोपी दी गई। गुलाबी व सफेद रंगों के दिन बच्चों को चश्मा दिए गए बैगनी रंग से बच्चों को अंगूर के चित्र में रंग करवाकर उन्हें दिया गया। कलरवीक की प्रभारी आरती मालवीय एवं सुदीक्षा विन्जोलिया के साथ अन्य शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: