विकासखंड स्तरीय खेल महोत्सव में बच्चों ने जीते पुरस्कार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में ग्राम पथरोटा विकासखंड केसला में गुरूवार को विकासखंड स्तरीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर चम्मच दौड़ का आयोजन हुआ। बालक वर्ग में प्रथम सोमदीप उइके, द्वितीय अकुल भल्लावी तृतीय सूर्या बरखड़े, बालिका वर्ग में प्रथम निकिता धुर्वे, द्वितीय अंजलि अहिरवार, 100 मीटर दौड़ में प्रथम निकिता धुर्वे, द्वितीय अंजलि अहिरवार तृतीय तनीषा प्रजापति रहीं।

गोला फेंक, व्हालीबाल में विजेता सुखतवा टीम, उपविजेता पथरोटा टीम, रस्साकस्सी में विजेता टीम पथरोटा, उपविजेता टीम सुखतवा रही। पुरस्कार वितरण समारोह में पथरोटा थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान मौजूद रहे। कार्यक्रम में रेशम खान, वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश मेहरा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लाक समन्वयक आरती शर्मा, विद्यालय प्राचार्य एवं स्टाफ मौजूद रहा

Leave a Comment

error: Content is protected !!