इटारसी। आज से गांधी स्टेडियम में बच्चों की क्रिकेट ट्रेनिंग प्रारंभ हो गयी है। यहां इंडियन क्रिकेट क्लब और लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर लगाया है। आज से शिविर का शुभारंभ हुआ। सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, हरीश मालवीय, मो.जाफर सिद्दीकी और नगर पालिका में सभापति राकेश जाधव ने बच्चों से परिचय प्राप्त किया।
शहर के प्रशिक्षु खिलाडिय़ों से मिलकर सभी अतिथियों ने सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने सभी बच्चों से परिचय प्राप्त करते हुए मैदान से सदा दोस्ती रखने व कैम्प में लगन, मेहनत व अनुशासन के साथ खेलने के मंत्र दिए। इस अवसर पर कोचिंग स्टाफ के सदस्य अमिताभ दुबे, मनीष सेतपलानी, नीरज झा, अमित जायसवाल, अतुल राठौर एवं खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने हेतु शहर के स्टार खिलाड़ी सियाराम एवं अतुल डागर भी उपस्थित रहे। आज पहले दिन 20 प्रशिक्षु खिलाडिय़ों ने मैदान पर एक्सरसाइज व कैचिंग का अभ्यास किया।