जीनियस प्लेनेट स्कूल में बाल दिवस औऱ बिरसा मुंडा जयंती मनी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल में बाल दिवस औऱ बिरसा मुंडा जयंती मनायी।
इस अवसर पर बच्चों और शिक्षकों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

स्कूल के संचालक मो जाफर सिद्दीकी और मनीता सिद्दीकी तथा प्राचार्य विशाल शुक्ला ने मां सरस्वती और पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। स्कूल संचालक मनीता सिद्दीकी ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व समझाते हुए कहा कि हम कितने ही बड़े क्यों न हो जायें परन्तु हमें हमेशा अपना बचपन पुन: जीने की लालसा रहती है, इसलिए आप सभी अपने बचपन और स्कूली जीवन को ऐसा जिओ की आप बड़े होकर जब भी अपना बचपन याद करें तो आपको अच्छा लगे।

इस अवसर पर बच्चों ने नये पुराने सभी तरह के सुंदर सुंदर गानों पर बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां दी। म्यूजिक टीचर श्वेता पगारे, स्पोट्र्स टीचर और साइंस टीचर लक्ष्मण ने भी अपनी अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं। आज की विशेषता यह रही कि आज सभी बच्चों ने स्कूल ग्राउंड में खेल खेलने के साथ स्कूल मैदान पर ही पिकनिक मनायी और अपने खाने का भी लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज एवं जाफर सिद्दीकी ने विगत दिनों हुए ड्राइंग व रंगोली प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को ट्रॉफियां प्रदान कीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!