जीनियस प्लानेट में मनाया गया बाल दिवस और गुरुनानक जयंती

Post by: Rohit Nage

Children's Day and Guru Nanak Jayanti celebrated at Genius Planet
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सेकंडरी स्कूल में आज बाल दिवस के साथ गुरुनानक देव जी की जयंती को भी सेलिब्रेट किया। गुरुनानक देव जी की जयंती सेलिब्रेट करने के लिए स्कूल के म्यूजिकल ग्रुप द्वारा म्यूजिक टीचर्स के मार्गदर्शन में शबद कीर्तन की प्रस्तुति दी।

स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा गुरुनानक देव जी के जीवन का परिचय और उनके द्वारा सिखाई गई सिखावानीयों को अपने शब्दों के माध्यम से प्रस्तुत किया। साथ ही बच्चों द्वारा नानक देव जी पर लिखी गई कविता को भी पढ़ा गया। इस संपूर्ण कार्यक्रम में स्कूल स्टॉफ के साथ नरिंदार कौर का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही की स्कूल के किंडर सेक्शन के नन्ने मुन्ने आज पंजाबी वेशभूषा में आये। गुरुनानक देव जी की जयंती को सेलिब्रेट करने के बाद बच्चों के साथ स्कूल डायरेक्टर जाफर सिद्दीकी, मनीता सिद्दीकी और प्राचार्य विशाल शुक्ला के साथ समस्त स्टॉफ ने बाल दिवस भी सेलिब्रेट किया।

यह सेलिब्रेशन बच्चों के खेलकूद आदि करा कर मनाया। इसके अंतर्गत सबसे पहले शाला प्रांगण में स्कूल का स्पोट्र्स फ्लेग फहराया गया और स्कूल का स्पोट्र्स सांग म्यूजिकल टीम के साथ स्कूल के बच्चों और समस्त स्टॉफ ने गाया। तत्पश्चात बच्चों को उनके स्पोट्र्स टीचर्स और क्लास टीचर्स द्वारा विभिन्न स्पोट्र्स जैसे नौका दौड़, चेयर रेस, रस्सा कसी, बोरा दौड़, रैबिट रेस, रिंग रेस आदि खिलवाई गई द्य सभी आयोजन के पश्चात् कक्षा 3 से कक्षा 12 वी तक के बच्चों ने 14 नवंबर की मानव आकृति बनाई और अपने प्रिय चाचा नेहरू को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित की।

संस्था के संचालक मो जाफर सिद्दीकी ने बच्चों को 14 नवंबर का महत्व समझाते हुए कहा की आज का दिन चाचा नेहरू ने बच्चों क़ो इसलिए दिया क्योंकि ये बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं। मनीता सिद्दीकी ने सभी स्टॉफ और बच्चों को बाल दिवस और गुरुनानक जयंती की शुभकामनायें दी और कहा की इस प्रकार के आयोजन शारीरिक क्षमताओं का विकास करते हैं, और सभी धर्मों के मुख्य पर्व को सेलिब्रेट करके बच्चों के मन में सभी धर्मो के प्रति सम्मान का भाव उत्पन्न होता है जो आपसी सौहद्रता क़ो बढ़ाता है। संपूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा साथ ही स्कूल के स्पोट्र्स टीचर्स कृष्णा साहू और सावन भेरुआ का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!