रेन-बो स्कूल में बाल-मेला एवं ग्रैंड-पेरेंट्स-डे का आयोजन

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

इटारसी। रेनबो स्कूल में आज बाल-मेला एवं ग्रैंड-पेरेंट्स-डे का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा चौथी से 12 वीं तक के छात्रों-छात्राओं ने अपने अपने पेरेंट्स के साथ मिलकर विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाए एवं एक से बढ़कर एक पजल्स गेम्स से मेला घूमना आए अतिथियों, पेरेंट्स और ग्रैंड-पेरेंट्स का खूब मनोरंजन किया।

बच्चों के ग्रैंड-पेरेंट्स ने मंच से नैतिक और शिक्षाप्रद कहानियां सुना कर इनाम जीते। रील बनाने की प्रतियोगिता में स्टुडेंट्स के साथ मम्मी-पापा ने एक से बढ़कर एक रील बनाई जिसमें केजी-वन के समर्थ सिंग राजपूत ने प्रथम स्थान,केजी-टू के परम जैन ने द्वितीय और सेकंड क्लास की हायना यादव तृतीय पुरस्कार जीता। बेस्ट स्टाल डेकोरेशन का पुरस्कार आर्यन चौहान व सनंत चौहान को दिया। लकी पेरेंट्स का पुरस्कार प्रियंक निधि जैन को मिला। कराओके सिंगिंग में योगेश राजपूत, रंजना श्रीवास्तव व सोनल मालवीय द्वारा गाए भजन मेरी कुटिया के भाग आज खुल जाएंगे, पर मेले में उपस्थित सभी लोग झूम उठे और लोगों ने श्री राम के जयकारे लगाए जिससे मेला परिसर जयकारों से गूंज उठा।

इसी के साथ आज सभी पालकों की उपस्थिति में पिछले सत्र के मेधावी विद्यार्थियों व इस सत्र में संपन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के लगभग 200 विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये। इसके पहले मेले का उद्घाटन जैन समाज के गणमान्य व वरिष्ठ व्यक्तियों की क्रिकेट टीम के सदस्य अनिल जैन, जयकुमार जैन, मांगीलाल जैन, एडवोकेट अरविंद गोईल, सुभाषचंद्र जैन, पीयूष जैन, रूपचंद जैन, सुधीर जैन आदि ने फीता खोलकर व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल संचालक नीलेश जैन ने बताया कि बाल-मेले में भाग लेने से बच्चों का व्यावसायिक शिक्षा सीखने को मिलती है, वे लाभ-हानि का मूल्य समझते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, पेरेंट्स, ग्रैंड-पेरेंट्स व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!