बाल दिवस पर लगा बाल मेला, बच्चों ने खानपान और मनोरंजक स्टॉल्स लगाये

Post by: Rohit Nage

इटारसी। समीपस्थ ग्राम सोनासांवरी में बाल दिवस के अवसर पर शासकीय माध्यमिक शाला में बाल मेला लगाया। बाल मेला में बच्चों के खेलकूद, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता के अतिरिक्त बच्चों ने खानपान एवं मनोरंजन के विभिन्न स्टाल लगाये।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संजय मनवारे, उपसरपंच सीताचरण शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि मनीष मलैया, संतोष चौरे, विद्यालय की प्रधान पाठक ज्योति नामदेव, छाया शालिनी वॉल्टर, अशोक मालवीय, अंशू पटेल, रेखा चौहान, जागृति तिवारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व गांव के शाला के पालक, एसएमसी सदस्य एवं गणमान्य जनों ने मेले में सम्मिलित होकर खरीदारी की एवं बच्चों का उत्साह बढ़ाया। शिक्षक अशोक मालवीय ने बाल दिवस के महत्व को बताते हुए पंडित जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तित्व को प्रकाश डाला। स्वागत भाषण ज्योति नामदेव एवं आभार जागृति तिवारी ने व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!