चेहरे की डलनेस दूर करने के लिए चॉकलेट फेशियल फायदेमंद

चेहरे की डलनेस दूर करने के लिए चॉकलेट फेशियल फायदेमंद

घर में आसान स्‍टेप्‍स में करें ‘Chocolate Facial’

Health Tips: क्‍या गर्मियों के मौसम में आपकी त्‍वचा भी बेजान और रूखी-सूखी हो जाती है। तेज धूप के कारण आपकी त्‍वचा का ग्‍लो भी गायब हो जाता ? अगर आपका जवाब हां है तो जाहिर है, आप भी त्‍वचा में इंस्‍टेंट ग्‍लो लाने का तरीका तलाश रही होंगी। बाजार में आपको बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, जो त्‍वचा में इंस्‍टेंट ग्‍लो लाने का दावा करते हैं। मगर आप यदि नेचुरल तरीके से त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाना चाहती हैं तो आपको चॉकलेट फेशियल (Choclate Facial) कराना चाहिए। आपको कई अच्‍छे ब्‍यूटी पार्लर्स में चॉकलेट फेशियल मिल जाएगा। मगर आप चाहें तो खुद से घर में भी चॉकलेट फेशियल कर सकती हैं।

इसके लिए आपको कोई फेशियल किट खरीदने की जरूरत नहीं है बल्कि घर पर ही चॉकलेट की मदद से आप पूरा फेशियल कर सकती हैं। ‘चॉकलेट फेशियल एक तरह का मेडिटेशन फेशियल होता है। जब तक इस फेशियल को आप अंदर से महसूस नहीं करेंगे तब तक आपको कोई फायदा नहीं होगा।’

घर में चॉकलेट फेशियल को कैसे आसान स्‍टेप्‍स…
स्‍टेप-1: फेस क्‍लीनजिंग
फेशियल कि शुरुआत हमेश फेस क्‍लीनजिंग से करनी चाहिए। अगर आप चॉकलेट फेशियल कर रही हैं तो आप घर पर ही चॉकलेट फेस क्‍लीनजर तैयार कर सकी हैं-

सामग्री
1 छोटा चम्‍मच कोको पाउडर
1 बड़ा चम्‍मच दूध

विधि: सबसे पहले फ्रिज से निकला ठंडा दूध लें। दूध का ठंडा होना इसलिए जरूरी है क्‍योंकि गर्मियों के मौसम में ठंडा दूध इस्‍तेमाल करने से पिगमेंटेशन की समस्‍या कम होती है और पोर्स भी कम्‍प्रेस्‍ड होते हैं।
अब एक बाउल में दूध लें और उसमें कोको पाउडर डालें। अब इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें।
इस मिश्रण में कॉटन पैड डालें और इससे त्‍वचा की अच्‍छे से सफाई करें।

स्‍टेप-2: फेस मसाज
फेस क्‍लीनजिंग के बाद फेस की मसाज भी जरूरी होती है। इससे चेहरे पर ब्‍लड सर्कुलेशन भी अच्‍छा हो जाता है। आप घर पर ही चॉकलेट से फेस मसाज क्रीम बना सकती हैं-

सामग्री

1 बड़ा चम्‍मच कोको पाउडर
1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जैल
विधि

एक बाउल लें और उसमें एलोवेरा जैल डालें और साथ में कोको पाउडर डालें।
इस मिश्रण से आप चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
2 मिनट मसाज करने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।

स्‍टेप-3: फेस स्‍क्रब
चॉकलेट से आप घर पर ही स्‍क्रब भी तैयार कर सकती हैं। यह बहुत ही कम सामग्री में बन कर तैयार हो जाता है।

सामग्री

1 छोटा चम्‍मच नारियल का तेल
1 छोटा चम्‍मच कोको पाउडर
1 छोटा चम्‍मच चीनी

विधि: एक बाउल में नारियल का तेल लें और उसमें कोको पाउडर और चीनी डालें।
अब इस मिश्रण से चेहरे को 2 मिनट तक स्‍क्रब करें।
इसके बाद आप चेहरे को पानी से वॉश कर सकती हैं।
आप चाहें तो स्‍क्रब के बाद चेहरे पर गर्म पानी की टॉवल भी रख सकती हैं।
टॉवल इतनी गरम हो कि आपका चेहरा उससे जले नहीं। ऐसा करने से स्किन पोर्स सॉफ्ट हो जाते हैं और ब्‍लैकहेड्स और व्‍हाइटहेड्स को निकालने में आसानी होती है।

स्‍टेप-4: फेस पैक
स्‍क्रबिंग के बाद चेहरे की हल्‍की मसाज करें और फिर चॉकलेट फेस पैक लगाएं। यह भी आप घर पर ही बना सकती हैं।

सामग्री

1 बड़ा चम्‍मच शहद
1 बड़ा चम्‍मच कोको पाउडर

विधि: एक बाउल में शहद और कोको पाउडर लें।
इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें।
अब इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें।

स्‍टेप-5: फेस मॉइश्‍चराइजिंग
फेस पैक लगाने के बाद चेहरे की एक बार मॉइश्‍चराइजिंग बहुत जरूरी होती है, इससे चेहरे के पोर्स बंद हो जाते हैं।

सामग्री

1 छोटा चम्‍मच मलाई
1/2 छोटा चम्‍मच नींबू का रस
1 छोटा चम्‍मच कोको पाउडर

विधि: एक बाउल लें और उसमें मलाई, नींबू का रस और कोको पाउडर डालें और अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें।
अब इस मिश्रण से चेहरे को मॉइश्‍चराइज करें।
वैसे आप चाहें तो इसे चेहरे पर लगा छोड़ सकती हैं।
अगर आप इसे साफ करना चाहें तो एक बार चेहरे को पानी से वॉश कर लें

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!