चोरिया कुर्मी समाज के सामूहिक विवाह 3 मई को

Post by: Rohit Nage

इटारसी। चोरिया कुर्मी समाज (Choriya Kurmi Samaj) संगठन द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बीते 1 माह से किया जा रहा जनसंपर्क एवं निमंत्रण कार्य शुक्रवार को इटारसी बाजार (Itarsi Bazar) क्षेत्र में संपन्न हो गया।
उल्लेखनीय है कि चोरिया कुर्मी समाज का सम्मेलन 3 मई को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर कृषि उपज मंडी इटारसी (Agricultural Produce Market Itarsi) में होगा जिसे लेकर समाज संगठन द्वारा बीते 1 माह से संपूर्ण जिले में जनसंपर्क एवं आमंत्रण कार्य किया जा रहा था। आज इटारसी के बाजार क्षेत्र में जन संपर्क करते हुए सभी सामाजिक प्रतिष्ठानों में संगठन सदस्यों ने पहुंच कर समाज के व्यवसायिक जनों को आमंत्रण पत्र प्रदान कर आर्थिक सहयोग प्राप्त किया।
समाज संगठन के अध्यक्ष राममोहन मलैया ने संगठन सदस्यों को सम्मेलन की अगली कार्ययोजना से अवगत कराया। उपरोक्त अवसर पर समाज के मोहन झलिया, चंद्र गोपाल मलैया, मुरारी लाल पटेल, श्याम चौरे, किशन दास चौरे, एन कुमार पटेल, हरि किशोर पटेल, लक्ष्मी नारायण चौधरी, श्रवण चौधरी, अरुण बड़कुर, नवल पटेल, गोकुल पटेल, विजय चौरे, योगेश चौरे, देवी प्रसाद चौरे, बाईखेड़ी, संजीव चौरे, मनोज चौधरी एवं संगठन प्रवक्ता गिरीश पटेल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!