
मसीह समाज ने रैली निकालकर दिया शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश
इटारसी। जिले की इटारसी तहसील पर मसीह समाज ने रैली निकालकर प्रेम, शांति, प्रेम भाईचारे का संदेश दिया और देश की शांति के लिए विशेष प्राथना सभा चर्च में आयोजित की गई।
रविवार को समस्त जिले का मसीह समाज एकत्र होकर मसीह गीतों को गाते हुए नगर की मुख्य मार्गों से होती हुई फ्रेंड्स स्कूल प्रांगण में रैली का समापन हुआ। इस रैली का आयोजन यूथ क्रिश्चियन असोशियन ओर पास्टर्स फ़ेलोशिप के द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसमें सभी चर्च के धर्म गुरु उपस्तिथित थे।
इस धार्मिक आयोजन में यह मान्यता है कि ईसा मसीह जब ने यरूशलेम में प्रवेश किया था, तब वहां के लोगों ने ईसा मसीह के स्वागत में खजूर की डालियां सड़कों पर बिछाई थीं, लोगों ने अपने कपड़े उतार कर उनका नगर में स्वागत किया था और ईसा मसीह ने प्रेम और शांति का संदेश लोगों को दिया था। पूरे विश्व में इसे पाम संडे के रूप में जाना जाता है।