ईसीआई चर्च खेड़ा को जलाने का प्रयास, मसीह समाज ने की निंदा
इटारसी। ईसीआई चर्च खेड़ा में गत रात्रि अज्ञात तत्व ने आग लगाने का प्रयास किया। घटना की सूचना आसपड़ोस में रहने वालों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौका-ए-मुआयना किया।
ईसीआई चर्च के पादरी विलियम मसीह ने बताया कि रात्रि में चर्च में कोई नहीं रहता है और चर्च बंद रहता है। रविवार को आराधना के लिए खोला जाता है। घटना सोमवार रात की है, किसी ने चर्च के दरवाजे पर आग लगाने की कोशिश की है। उन्हें भी पड़ोस में रहने वाले लोगों ने सूचना दी।
चर्च में आगजनी की घटना से मसीह समाज में रोष व्याप्त है। यूथ क्रिश्चियन एसोशियन नर्मदापुरम के अध्यक्ष जीजी जोसफ, अध्यक्ष इटारसी जयराज सिंग, क्रिश्चियन एसोशियन के अध्यक्ष आरएल कोरी सहित मसीह समाज ने इसकी निंदा की और शासन से दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
CATEGORIES Big Breaking