क्रिश्चियन समाज ने केसला थाना प्रभारी व स्टाफ का आभार व्यक्त किया
इटारसी। क्रिश्चियन समाज की ओर से केसला थाना प्रभारी और स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया है।
थाना प्रभारी आशीष पवार व उनके सहयोगियों का चर्च में आगजऩी, तोडफ़ोड़ व बाइबिल जलाने वाले आरोपियों को शीघ्रता से पकड़कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने की कामयाबी पर मसीही समाज ने आभार व्यक्त किया तथा अच्छे स्वास्थ्य, तरक्की व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पॉस्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुभाष पवार, सभापति मित्र डेनिस जोनाथन, पास्टर ज़ैदी खान, पास्टर महेश कुमरे व चौकीपुरा के मसीह समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
CATEGORIES Itarsi News