इटारसी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते रविवार को होने वाली मसीह समाज की खजूर रविवार रैली जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकलती थी उसको स्थगित करते हुए मसीह समाज द्वारा आज विभिन्न चर्चों में चर्च परिसर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छोटी-छोटी रैली के रूप में प्रार्थनाओं के साथ चर्च भवन में प्रवेश किया। इसी क्रम में इवेंजलिकल लूथरन चर्च, मालवीय गंज इटारसी में चर्च सदस्यों द्वारा हाथ में खजूर की डालियां लेकर होशनना के नारे लगाते हुए चर्च भवन में प्रवेश किया।