
श्री गणेश धाम से निकली चुनरी यात्रा
बनखेड़ी। माँ नर्मदा जयंती (Maa Narmada Jayanti) के अवसर पर जगह-जगह मां नर्मदा तट पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होते हैं, प्रतिवर्ष गणेश धाम बाचावानी से नर्मदा तट पंछी घाट तक विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाता है उसी क्रम में इस वर्ष भी विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई जिसमें गणेश धाम बाचावानी के समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे, चुनरी यात्रा प्रातः 8:00 बजे गणेश धाम बाचावानी से प्रारंभ हुई जिसका समापन शाम 5:00 बजे मां नर्मदा तट पंछी घाट पर मां नर्मदा का पूजन पश्चात मां नर्मदा को चुनरी अर्पण की चुनरी यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।