वार्ड की राशन दुकान में अनियमितता को लेकर नागरिकों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन

वार्ड की राशन दुकान में अनियमितता को लेकर नागरिकों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन

इटारसी। वार्ड नंबर 1 एवं 2 की राशन दुकान में विभिन्न प्रकार की अनियमितता होने पर वार्ड के नागरिकों ने राशन दुकान का आवंटन रद्द करने एक ज्ञापन तहसीलदार सुनीता साहनी (Tehsildar Sunita Sahni) को सौंपा।

पार्षद दिलीप गोस्वामी ने बताया कि माँ नर्मदा महिला प्रा.उपभोक्ता भण्डार मर्यादित वार्ड 1 राशन दुकान समय पर नहीं  खुलती है और महीने में दो दिन खुलती है जिससे वार्डवासियों को समय पर अनाज उपलब्ध नहीं होता है। 50 प्रतिशत जनता को हर माह राशन नहीं मिल पाता है। दुकानदार कहता है कि राशन खत्म हो गया है, अगले महीने लेना।

उपभोक्ताओं से अभद्रता भी की जाती है। कहता है कि तुमको मेरी शिकायत जहां करना हो वहां कर दो। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। वार्डवासियों की शिकायत है कि यह कंट्रोल तुरंत निरस्त की जाये एवं अन्य किसी दूसरे व्यक्ति को दें जो कि समय समय पर वार्डवासियों को राशन उपलब्ध करा सकें।

ज्ञापन देने वालों में वार्ड 1 के पार्षद दिलीप गोस्वामी, पूर्व पार्षद नरेश चौहान, युवा कांग्रेसी सौम्या दुबे, सजल जायसवाल, सचिन तिवारी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: