
रोको टोको अभियान में नागरिकों को किया जागरूक
होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए दोनों डोज के टीकाकरण के साथ ही मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य आवश्यक सावधानियों से नागरिकों को जागरूक करने के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशानुसार जिले में रोको टोको अभियान चलाया जा रहे हैं।
अभियान के तहत गुरुवार को होशंगाबाद में राजस्व, नगरपालिका एवं पुलिस की टीम द्वारा सतरस्ता चौक, सेठानी घाट आदि प्रमुख स्थानों पर नागरिकों को मास्क वितरित किए एवं उन्हें आवश्यक सावधानियों के पालन हेतु प्रेरित भी किया गया। तहसीलदार एवं प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी होशंगाबाद शैलेंद्र बड़ोनिया (Chief Municipal Officer Hoshangabad Shailendra Badonia), थाना प्रभारी संतोष चौहन (SHO Santosh Chauhan), उपयंत्री नगरपालिका आयुषी रिछारिया (Deputy Commissioner Municipality Ayushi Richaria) ने भी नागरिकों को मास्क वितरित कर उन्हें प्रेरित किया। इस दौरान राजस्व, नगरपालिका एवं पुलिस का दल मौजूद रहा।