इटारसी। अच्छे और सकारात्मक के लिए जनप्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करने की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए वार्ड 28 नेहरुगंज के नागरिकों ने क्षेत्र में सडक निर्माण से खुश होकर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और पार्षद श्रीमती वंदना ओझा का शॉल श्रीफल से सम्मान किया। नागरिकों ने सडक़ निर्माण कार्य करने वाले सुपरवाइजर व मजदूरों का भी सम्मान करते हुए उन्हें कपड़े व मिष्ठान का वितरण किया।
सम्मान करने के दौरान अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष संतोष गुरयानी, रविंद्र जोशी, कपिल यादव, कन्हैया गुरयानी, राजा गुरयानी, कुक्कू गुरयानी सहित वार्ड के नागरिक मौजूद थे। कन्हैया गुरयानी ने कहा कि यहां रोड बनने से क्षेत्र के नागरिकों में प्रसन्नता है, मंदिर का परकोटा भी अच्छा हो गया है। अब यहां छोटे कार्यक्रम बहुत अच्छे ढंग से हो सकेंगे।