नागरिक भेजें कचरे की फोटो, नगरपालिका करेगी सफाई

नागरिक भेजें कचरे की फोटो, नगरपालिका करेगी सफाई

होशंगाबाद/इटारसी। जिले की सभी नगरीय निकाय अंतर्गत सभी वार्डों में नागरिकों के दल बनेंगे, जो अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई की मॉनिटरिंग करेंगे। सफाई सही ढंग से हुई है या नहीं इसकी जानकारी भी फोटो सहित स्वच्छता सर्वेक्षण एप (cleanliness survey App) और नगर पालिका द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर पर शेयर कर सकेंगे। दल द्वारा भेजी कचरे की फोटो पर नगर पालिका द्वारा त्वरित सफाई सुनिश्चित की जायेगी।
इस संबंध में कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों (Chief Municipal Officers) को निर्देश दिए है। गुरुवार को कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिले की सभी नगरीय निकायों अंतर्गत आधारभूत सेवाओं की प्रदायगी एवं विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की।

प्रात: 8 बजे तक सफाई सुनिश्चित हो
सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में रात्रिकालीन सफाई के अतिरिक्त प्रतिदिन प्रात: 8 बजे तक संपूर्ण शहर की सफाई करायें। सफाई किए स्थान पर पुन: कचरा फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाए।

स्ट्रीट लाइट के लिए ये निर्देश
स्ट्रीट लाइट सेवा (street light service) का प्रभावी तरीके से प्रदायगी सुनिश्चित करें, स्ट्रीट लाइट को सूर्योदय होने के 15 मिनट पहले बंद और सूर्यास्त के 15 मिनट पश्चात चालू किया जाए, ताकि उनका मितव्यता के साथ समुचित सदुपयोग हो सके। सभी स्ट्रीट लाइट चालू रहे, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को मरम्मत कर शीघ्र चालू करवाएं।

जल प्रदाय के लिए ये करें
जल प्रदाय के निर्धारित पॉइंट पर मीटरवार बिजली बिल का परीक्षण करें कि पंप की क्षमतानुरूप जल प्रदाय में कितना समय और प्रत्येक घंटे में कितनी बिजली की खपत होना चाहिए। उसी अनुरूप पाइप लाइन की क्वालिटी सुधार, मरम्मत एवं कर पंपों को ऑपरेट करें। जहां पानी नहीं पहुंच रहा है, बूस्टर पंप लगाएं।

अन्य योजनाओं की समीक्षा
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana), पीएम स्व निधि योजना (PM Self Fund Scheme), आवारा पशुओं से मुक्त अभियान (free from stray animals campaign) आदि की भी समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए। सभी नगर पालिका कार्यालयों में प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के लाभान्वित हितग्राहियों एवं आवास प्लस में जोड़े नामों की सूची नाम और स्वीकृत राशि सहित चस्पा की जाए। 20 नवंबर तक सर्वे कर प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों के नाम की सूची अनिवार्य रूप से डूडा कार्यालय भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीएम स्व निधि योजना के प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत एवं वितरित कराने के निर्देश दिए। सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शीघ्र अपने शहरों को आवारा मवेशियों से मुक्त बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!