इटारसी। नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी (City Congress Committee Itarsi) ने आगामी नगर पालिका परिषद (Municipal Council) के होने वाले साधारण सम्मलेन में पार्टी पार्षदों की भूमिका को लेकर कांग्रेस पार्षद दल (Congress Councilor Party) की बैठक पहली लाइन स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की।

बैठक में सम्मलेन के एजेंडे पर विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा हुयी जिसमें सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव जो बाजार में दुकानों की किराया वृद्धि का था, उसके विरोध में कांग्रेस के संपूर्ण 14 पार्षद एवं नगर संगठन के साथ बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कांग्रेस के इस अभियान का सभी व्यापारियों ने समर्थन किया एवं संयुक्त व्यापार महासंगठन ने भी कांग्रेस को समर्थन दिया एवं व्यापारी हित में साथ रहने की बात कही।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डन पांडे नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष रवि जायसवाल, नीलम गांधी, अजय शुक्ला, अशोक जैन, राजेंद्र तोमर, नीलेश मालोनिया, अमोल उपाध्याय, नेता प्रतिपक्ष रफतजहां सिद्दीकी, पार्षद धर्मदास मिहानी, नारायण ठाकुर, कन्हैयालाल मिहानी, तुलसा नंदू वर्मा, सीमा भदौरिया, वंदना ओझा, मीना साहू, अंजलि कलोसिया, गीतांजलि चौधरी, अमित कापरे, संजय ठाकुर, दिलीप गोस्वामी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।