नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने की वैक्सीन की संख्या बढ़ाने मांग
Demand to increase the number of vaccines

नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने की वैक्सीन की संख्या बढ़ाने मांग

इटारसी। नगर कांग्रेस अध्यक्ष (city congress president) ने सरकार और प्रशासन से कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स पर हो रही परेशानी को देखते हुए वैक्सीन की संख्या बढ़ाने की मांग की है। दरअसल इन दिनों भीड़ की अपेक्षा वैक्सीन की मात्रा कम होने से लोग परेशान हो रहे हैं, यह परेशानी केवल इटारसी नहीं बल्कि होशंगाबाद जिले के अनेक स्थानों पर हो रही है। सिवनी मालवा में तो लोग वैक्सीनेशन के लिए सारी रात सेंटर पर गुजार रहे हैं ताकि सुबह समय से उनका नंबर आ सके।

नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी के अध्यक्ष पंकज राठौर (President Pankaj Rathore) ने कहा कि सरकार और प्रशासन के पास वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है, नहीं लोग परेशान हो रहे हैं। वैक्सीनेशन सेंटर्स पर धक्का मुक्की हो रही, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा और रोज नियम बदल रहे हैं। कभी ऑफ लाइन तो कभी ऑन लाइन। कभी इस सेंटर पर, कभी उस सेंटर पर। पुरानी इटारसी व नयायार्ड रेलवे के सेंटरों पर जो बड़े क्षेत्र हैं, वहां मात्र 300 डोज मिल रहे। वृद्धजन, दिव्यांग, अस्वस्थ लोग नए नियम, पर्याप्त वैक्सीन न होने और भारी भीड़ के कारण टीकाकरण से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रचार, पोस्टर विज्ञापन पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही पर है परंतु हकीकत यह है कि सरकार वैक्सीन उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन को वैक्सीन की संख्या बढ़ाना चाहिए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!