नगर कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी को किया याद

नगर कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी को किया याद

इटारसी। नगर कांग्रेस कमेटी (City Congress Committee) द्वारा विगत माह से निरंतर जारी वार्ड वार्ड चलो अभियान के दौरान आज मालवीयगंज (Malviyaganj) वार्ड 19 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया।

कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल(Mayur Jaiswal) ने कहा की राजीव गांधी जैसे युवा नेता की दूरदर्शिता के फलस्वरूप ही देश कम्प्यूटर (Computer) युग में प्रवेश कर सका है। जब कम्प्यूटर के क्षेत्र में अध्ययन एवं अनुसंधान के प्रयासों को उन्होंने बल देना शुरू किया था, तो लोगों ने इससे बेरोजगारी बढऩे की बात कहकर उनकी तीव्र आलोचना की थी।

आज देश की प्रगति में कम्प्यूटर की उपयोगिता एवं भूमिका से यह स्वाभाविक रूप से अन्दाजा लगाया जा सकता है कि राजीव गांधी अपने समय से कितना आगे चलते हुए पूरी सूझ-बूझ से निर्णय लिया करते थे। इस अवसर पर नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौम्य दुबे, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नसीम खान, मंडलम अध्यक्ष देवी मालवीय, महेश मालवीय, रवि पटेरिया, राजू मालवीय, वीरेंद्र चौधरी, ललित मालवीय, विकास यादव, शिवा गौर, नवीन चौरे, राजकुमार मालवीय, नानाकराम मालवीय, भूपेंद्र सेन, घनश्याम श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: